शराब पार्टी के लिए दबंगों ने मांगी रंगदारी तीन युवकों से की मारपीट, फूटा सिर, हुये चोटिल

ललितपुर। दबंगों ने एकराय होकर युवक को रास्ते में रोक लिया और शराब पार्टी के लिए पांच हजार रुपये की मांग की। रुपये न देने पर एकराय होकर हमला कर घायल कर देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ला पिसनारी बाग में रहने वाले सुमित पुत्र बालकिशन ने बताया कि बीती 7 जनवरी को शाम करीब 5 बजे वह अपने मित्र जितेन्द्र व ऋषभ के साथ नेहरू महाविद्यालय से अपने घर के लिए वापस आ रहा था। बताया कि रास्ते में रामराजा मंदिर के पास ग्राम कुलुआ व हाल गोविन्द नगर बंध के नीचे रहने वाले शक्ति राजा पुत्र भरतसिंह जूदेव, ग्राम कलौथरा निवासी पवन राजा, राज बरौदिया, उत्कर्ष साहू, अमन सोनी, बलराम रिछारिया पुत्र शिवनारायण निवासी चौकाबाग ने रोक लिया। आरोप है कि उक्त लोगों ने एकराय होकर शराब पार्टी के लिए पांच हजार रुपये की मांग की। रुपये न देने पर उक्त लोगों ने एकराय होकर उसके साथ लोहे के पाइपों से मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गया। आरोप है कि उसे सिर में व ऋषभ को आंख के ऊपर चोटें आयीं हैं। यह भी बताया कि बीच-बचाव करने पर जितेन्द्र को भी सिर में चोट आयी। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुये गालियां दीं और फरार हो गये। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191, 115 (2), 119 (1), 352, 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।