उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

ललितपुर में दैलवारा से न्यू ललितपुर टाउन स्टेशन तक न्यू कोर्ड लाइन और विद्युतीकरण कार्य का प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर ने किया निरीक्षण

 

ललितपुर जिले में शुक्रवार को प्रधान मुख्य बिजली इंजिनीयर उत्तर मध्य रेलवे अनूप कुमार अग्रवाल द्वारा झांसी मंडल के दैलवारा – न्यू ललितपुर टाउन खंड में न्यू कोर्ड लाइन और विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया । इस दौरान बिजली, कर्षण से जुड़े सभी इंस्टालेशन, गेट्स, स्विचिंग पॉइंट्स, खम्बे, OHE वायरिंग, सहित सभी उपकरणों को आवश्यकतानुसार संचालित करते हुए मोटर ट्रॉली और टावर वैगन से विशेष से परख की गई | इस दौरान उन्होंने सभी उपकरणों की कार्य कुशलता की परख की गई ।
बता दें ललितपुर स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर हाईवे 44 के पास ग्राम रोड़ा व शिवानी खुर्द के निकट न्यू ललितपुर डाउन स्टेशन बनाया गया है । इस स्टेशन को दैलवारा स्टेशन व ललितपुर स्टेशन से जोड़ा गया है ।
शुक्रवार को प्रधान मुख्य बिजली इंजिनीयर उत्तर मध्य रेलवे अनूप कुमार अग्रवाल अपनी टीम के साथ दोपहर में ललितपुर पहुंचे और उनके द्वारा दैलवारा – न्यू ललितपुर टाउन खंड में न्यू कोर्ड लाइन और विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान CEDE एस एस मंगल, झाँसी मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) पी पी शर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण) मयंक शांडिल्य, मंडल परिचालन प्रबंधक रतन झा सहित निर्माण विभाग के अधिकारी एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *