उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ललितपुर में चचेरे भाइयों ने युवक को जमकर पीटा , गेंहू की फसल के बीच से निकलने का किया था विरोध, घायल बोला अस्पताल परिसर में छोड़ कर भाग गए

ललितपुर में गेहूं की फसल में से निकलने से मना करने पर चचेरे भाइयों ने एक युवक की जमकर मारपीट कर दी । गम्भीर घायल अवस्था में उसे अस्पताल परिसर में छोड़कर भाग गए ,शुक्रवार को दोपहर में घायल की बहनें जानकारी लगने पर अस्पताल पहुंची और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया । घायल ने मारपीट करने वाले लोगो पर कार्रवाई की मांग की हैं ।

शुक्रवार को दोपहर में मेडीकल कॉलेज परिसर में कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम धोवनखेरी निवासी जयपाल रायकवार पुत्र लीला (30) घायल अवस्था में मिला , जहां उसकी दो बहनें भी जानकारी लगने पर पहुंची । घायल जयपाल ने बताया कि उसके घर के सामने से सड़क बनाई जा रही है । जिस कारण लोग उसके खेत मे बोई गेंहू की फसल में से निकल रहे है । जिस कारण उसकी फसल खराब हो रही है , जब उसने फसल में से निकलने से मना किया । जिसको लेकर उसके चचेरे भाइयों ने घर में घुसकर गुरुवार की शाम उसकी पिटाई की व घर के दरवाजे तोड़ दिए । जब वह गम्भीर से घायल व बेहोश हो गया तो उसे एम्बुलेंस से मेडीकल कालेज के बाहर छोड़कर चले गए ,जिससे वह रात भर बाहर पड़ा रहा । दोपहर में उसकी बहनों को किसी ने सूचना दी तो वह ललितपुर पहुंची और भाई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।
बहनों का आरोप है कि उसके चचेरे परिजनों ने भाई के साथ बेरहमी से पीटा है ,जिसके चलते भाई के पूरे शरीर मे गम्भीर चोटे आई हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *