उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत ग्राम रजवारा बड़ी नहर के पास हुआ हादसा, पुुलिस ने चालक को लिया हिरासत में

ललितपुर। कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम रजवारा नहर के पास शनिवार शाम 4:45 बजे तेज गति से भाग रहे एक डम्फर चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल गाईयाघाट चौकी पुलिस ने डम्फर चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है। बताया गया है कि इस घटना से पूर्व डम्फर चालक ने एक कार को भी टक्कर मारी थी। जिसमें सवार लोग बाल बाल बचे थे।