समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी समस्याएं

ललितपुर। कोवताली सदर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर अधिनस्थों को गुणवत्ता एवं समय सीमा के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जमींन एवं राजस्व की शिकायतों को गंभीरता से लेकर मामलों का निस्तारण कराएं। इस कार्य मे लापरवाही कतई क्षम्य नहीं होगी। एसपी ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि थाने में आने वाले फरियादियों के साथ मित्रवत तरीके से व्यवहार किया जाए। उनकी शिकायतें सुनकर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण कराया जाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभूषण सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक मनीष कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, प्रभारी निरीक्षक रमेशचंद्र मिश्रा सहित राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।