उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

मड़ावरा पुलिस को मिली सफलता हार जीत की बाजी लगाते 8 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े, 51700 रूपए बरामद

ललितपुर। मड़ावरा पुलिस ने हारजीत की बाजी लगा रहे 8 जुआरियों को धर दबोचा है, उनके पास से 51 हजार 700 रूपए व ताश के पत्ते बरामद किये गये है। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हडक़म्प मच गया है। पकड़े गये जुआरियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार मड़ावरा, थानाध्यक्ष मड़ावरा अशोक कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिसकर्मी कस्बा मड़ावरा में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि तहसील मड़ावरा के आगे संकल्प उदैनिया के मकान के पीछे अमरूछ के बगीचे में कुछ लोग पैसों से हारजीत की बाजी लगा रहे है। पुलिस ने घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की तो जुआरियों में हडक़म्प मच गया। पुलिस ने इस दौरान 8 जुआरियों को धर दबोचा। उनकी जामा तलाशी लेने पर 10 हजार रूपए व मालफड़ से 41700 रूपए, ताश के पत्ते बरामद किये गये। पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम रेशू असाटी पुत्र ओमप्रकाश, शिवम पुत्र संतोष कुमार असाटी, सुमित सोनी पुत्र सुरेश सोनी, आशीष पुत्र बसंतलाल रजक, संकल्प उदैनिया पुत्र गोविंद उदैनिया निवासी कस्बा मड़ावरा मोहल्ला पुराना बाजार, राजकुमार पुत्र प्यारेलाल कुशवाहा निवासी स्टेट बैंक के पास मड़ावरा, लाखन सिंह पुत्र लक्षमन सिंह निवासी ब्लॉक के पास मड़ावरा, राजू पुत्र उम्मेद कुशवाहा निवासी रोहिणी तिराहे के पास मड़ावरा बताये गये है। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक चन्द्रपाल, उप निरीक्षक दिलेन्द्र तिवारी, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, कांस्टेबल शिवाकांत, धीरज कुमार, विक्रम सिंह, रामबिहारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *