उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

टोल प्लाजा कर्मियों ने मनाया सड़क सुरक्षा माह

झांसी ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के बीघाखेत टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आदेशानुसार एवं झांसी ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रमुख प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह दिनांक 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह जागरूकता कार्यक्रम के चलते टोल प्लाजा के निकट ग्राम महर्रा आदिवासी लोगों के बीच में जाकर उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे जागरूकता बढ़ाने के लिए समस्त आदिवासी ग्रामवासी, को शपथ ग्रहण कराई गई कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करना
इस दौरान सड़क पर जा रहे दो पहिया वाहन चालक यात्रियों को हमेशा हेलमेट पहन कर धीमी गति से चलने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करने की रोड पार करते समय वाहन को ध्यान देकर पार करे प्लाजा प्रबंधक विकास सक्सेना जी द्वारा सलाह दी गई नशे की हालत में वाहन का संचालन कभी न करने की अपील के साथ ही सामान्य गति से वाहन चलाने का आग्रह किया गया
कार्यक्रम में टोल प्लाजा प्रबंधक विकास सक्सेना, प्लाजा मैनेजर अशोक कुमार सिंह, इंद्रेश,वीरेंद्र गुप्ता जितेंद्र यादव,रोहित पाराशर, सचिन,रामदास, रघुराज सिंह, , नितीश कुमार सिंह, विकास परिहार सहित टोल प्लाजा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *