ललितपुर में सम्पन्न हुए 257 जोड़ों के सामूहिक विवाह
समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ावर्ग, सामान्य वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित है। दिनांक 21 जनवरी, 2025 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन गिन्नौट बाग परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें नगर क्षेत्र अन्तर्गत नगर पालिका परिशद ललितपुर द्वारा कुल 35 जोड़े एवं नगर पंचायत पाली 02 जोड़े, तालबेहट 01 जोड़ा एवं महरौनी 01 जोड़ा के सामूहिक विवाह सम्पन्न कराए गए हैं। विकास खण्ड बिरधा-64, जखौरा-57, महरौनी-22, मड़ावरा-28, तालवेहट-27, एवं बार-20 ं के द्वारा सामूहिक विवाह सम्पन्न कराए गए हैं। इस प्रकार योजनान्तर्गत कुल 257 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ है। नवयुगलों को शुभाशीष प्रदान करने हेतु रामरतन कुशवाहा सदर विधायक,केदारनाथ तिवारी शिक्षक विधायक प्रतिनिधि, दिनेश कुमार गोस्वामी सांसद प्रतिनिधि, चन्द्रशेखर पंथ मा0 मंत्री प्रतिनिधि, हरिओम निरंजन एम0एल0सी0 प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, दिनेश विश्वकर्मा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी,संजय श्रीवास्तवआदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।