बच्चों का अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश की मांग
ललितपुर। पिता की हृदयाघात से मृत्यु हो जाने एवं मां की बीमारी के चलते मृत्यु होने के बाद अब बच्चों को समुचित शिक्षा मुहैया कराने के लिए वृद्ध दर-दर की ठोंकरें खाने को विवश हैं। ऐसे में वृद्ध ने डीएम को पत्र भेजते हुये बच्चों का प्रवेश धौर्रा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने की मांग की है। वृद्ध तहसील मड़ावरा के ग्राम सिंगरवारा निवासी सरमन सिंह पुत्र स्व.हीरालाल लोधी ने डीएम को भेजे पत्र में बताया कि उसके पुत्र गिरवल सिंह लोधीकी 20 नवम्बर 2023 को हृदयाघात से मौत हो गयी थी। इसके पूर्व वर्ष 2017 में उसकी पुत्रवधु की बीमारी के चलते मौत हो गयी थी। अब उसके पुत्र-पुत्रवधु के दो पुत्र 11 वर्षीय केशव व 8 वर्षीय हर्ष को वह शिक्षा मुहैया कराने में असमर्थ है। पीडि़त ने बताया कि दोनों बच्चों के नाना की भी मृत्यु हो चुकी है। पीडि़त ने बताया कि एक वर्ष पहले डीएम द्वारा उसे आश्वासन दिया गया था कि उक्त बच्चों का प्रवेश अगले शैक्षिक सत्र में करा दिया जायेगा। अब पीडि़त सरमन ने दोनों बच्चों का प्रगेश धौर्रा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में कराये जाने की मांग उठायी है।