ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप ग्रामीण ने डीएम को भेजा शिकायती पत्र
ललितपुर। थाना जखौरा के ग्राम विनैकामाफी के मजरा खसुवा में रहने वाले कमल सिंह पुत्र समरथ सिंह ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजा है। बताया कि ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन जो कि उपक्रम की खाली पड़ी है पर दबंगों द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर भवन निर्माण कर लिया गया है। पीडब्ल्युडी की जमीन पर पक्की दुकानों का निर्माण का संचालन का आरोप लगाते हुये अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग उठायी गयी है। कमल सिंह ने डीएम को अवगत कराया कि गांव में ग्राम समाज की बंजर पड़ी जमीन जो कि राजघाट जखौरा मार्ग से लगी हुयी है इसलिए बेशकीमती है। जमीन नम्बर 823 जिस पर गांव के दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर भवन निर्माण कर लिया है। इसके अलावा पक्की दुकानें खोल ली गयी हैं। पूर्व में इसकी शिकायत की गयी थी, लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं होने से उक्त लोगों के हौंसले काफी बुलंद हैं। पीडि़त ने मामले की जांच करायी जाकर उक्त ग्राम सभा की जमीन से अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग उठायी है।