उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

जुगपुरा में कच्ची सड़कें, टूटी नालियां व जल भराव से परेशान हुये लोग

जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराने पर भी समस्या से नहीं मिली निजात
डीएम को फिर ज्ञापन भेजकर उठायी ठोस कार्यवाही किये जाने की मांग
ललितपुर। शहर क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ जुगपुरा मोहल्ला इन दिनों बिना बरसात के ही जल भराव की गम्भीर समस्याओं से जूझ रहा है। वार्ड में जगह-जगह टूटी नालियां, कच्ची सड़कें और जल निकासी के समुचित प्रबंध न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर संक्रामक रोगों के फैलने की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसा नहीं है कि जगह-जगह जल भराव, टूटी नालियां और कच्चे रास्तों की जानकारी नगर पालिका और जिला प्रशासन को न हो। यहां के लोगों ने कईयों बार जिला प्रशासन को इस सम्बन्ध में अवगत कराया है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते जुगपुरा के लोग समस्याओं में जीवन यापन करने को विवश हैं। जुगपुरा के लोगों ने जिलाधिकारी को फिर से एक ज्ञापन भेजकर टूटी नालियों को ठीक किये जाने, कच्चे रास्तों पर पक्की सड़कें निर्माण किये जाने एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन में लोगों ने डीएम को अवगत कराया कि वार्ड संख्या 8 जुगपुरा में नवप्रभात स्कूल के पास एवं मां अहिल्यबाई बालिका इण्टर कॉलेज के पीछे कच्चे रास्ते हैं और नालियां भी टूटी पड़ी हैं। इतना ही नहीं जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से गन्दा पानी कच्चे रोड पर जमा होकर कीचड़ के रूप में है, जहां से विद्यालय जाने वाले बच्चों, मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और बुजुर्गों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रहीं हैं। बताया कि दो सप्ताह पहले भी यहां के लोगों द्वारा लिखित रूप से शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने मौका मुआयना तो किया, लेकिन नाली एवं गन्दे पानी की निकासी का निस्तारण नहीं किया गया। विकराल होती इस सामूहिक समस्याओं से जल्द निजाद दिलाने की मांग उठायी गयी है। ज्ञापन देते समय देवेन्द्र सिंह, हरनारायण, ज्योति, कविता, देवरंजनी, हरकिशन, गंगाराम, रामसिंह, जयपाल, कप्तान सिंह, रोहित सिंह, निहाल राजपूत, देवसिंह, सूरज, जीवन पाल, अनुराधा, सोबरन सिंह, राजकुमारी, पानकुंवर के अलावा अनेकों मोहल्लेवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *