दबंगों ने घर में घुसकर युवक को हथोड़े से पीटा, बचाने आये भाई के साथ भी की मारपीट, हालत गंभीर झांसी रेफर
ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला गोविंद नगर में दबंगों ने घर में घुसकर दो भाइयों की जमकर मारपीट की, यही नहीं एक युवक के सीने में हथोड़ा मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उपचार के लिए झांसी मेडीकल कॉलेज भेज दिया।
गोविंद नगर निवासी अशफाक पुत्र शाकिर अपने छोटे भाई 15 वर्षीय शब्बीर के साथ घर पर था, तभी मोहल्ले के ही 8-10 लोग घर पर आये और शब्बीर के साथ गाली गलौज करने लगे, जब अशफाक ने इसका विरोध किया तो उन्होंने दोनों की जमकर मारपीट की। यही नहीं दबंगों ने अशफाक के सीने में हथोड़ा दे मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद आरोपी भाग निकले, घटना की जानकारी लगते ही परिजन उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने अशफाक को झांसी रेफर कर दिया, वहीं शब्बीर ने बताया कि वह मंगलवार की शाम मोहल्ले में ही स्थित मदरसे में बैठा था, तभी मोहल्ले का ही युवक आया और अन्य लडक़ों से शब्बी को मारने की कहने लगा, जब उन्होंने मना कर दिया, इस बात का उलाहना देने शब्बीर दबंगों के घर गया था, इसी बात को लेकर दबंगों ने उनके साथ मारपीट की है। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।