सांसद राहुल गांधी ललितपुर न्यायालय में 14 फरवरी को हाजिर हो ,अधिवक्ता की याचिका पर न्यायालय ने जारी किया समन
ललितपुर में मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हाजिर होने के लिए सिविल जज सीनियर डिविजन ने समन जारी किया है। जिसमें राहुल गांधी या उनके अधिवक्ता को 14 फरवरी की सुबह 10.30 मिनट पर उपस्थित होने के आदेश जारी किए हैं।
अधिवक्ता भगवत प्रसाद पाठक की याचिका पर न्यायालय द्वारा यह समन जारी किया है।
अधिवक्ता ने दायर याचिका में बताया कि 22 नवंबर 2023 को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान बाड़मेर में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री को पनौती कहा था।
उन्होंने इस प्रकार के असंसदीय भाषा पर रोक लगाने की मांग की थी। न्यायालय से पांच लाख 50 हजार रुपये की डिक्री निर्धारित कर इसे राहुल गांधी से दिलाने का अनुरोध किया था।
न्यायाधीश ने राहुल गांधी को 14 फरवरी को स्वयं या फिर उनके अधिवक्ता को प्रस्तुत होने के लिए समन जारी किया है। अगर कोई हाजिर नहीं होता है तो एक पक्षीय वाद निस्तारण कर दिया जाएगा ।