युवाओं को उद्यम स्थापित करने हेतु मिलेगा 5 लाख का ऋण, युवा उद्यमी योजना से बनेंगे आत्मनिर्भर,कार्यशाला संपन्न
आज मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यशालाका आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएम युवा उद्यमी योजना, सेतु का कार्य करेगी और इससे युवाओं को सीधा लाभ पहुंचेगा।उन्होंने कार्यशाला में बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंको में जाने वाली पत्रावलियो को निर्धारित समय में स्वीकृति व वितरण किया जाए। सभी पत्रावलियों की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी।उपायुक्त उद्योग अतहर जमाल ने सम्बन्धित अधिकारियों को अपने विभागान्तर्गत आवंटित लक्ष्य को समय से पूर्ण को कहा गया, साथ ही उन्होंने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।लखनऊ से आई टीम ने कार्यशाला में लाभार्थियों को अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन करने हेतु प्रेरित किया गया।मुख्य कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश गुप्ता एवं समन्वयक दीपांकर चक्रवर्ती द्वारा विभिन्न व्यवसाय, उत्पादो, सेवा एवं निर्माण क्षेत्र में व्यापक जानकारी दी गयी। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया प्रथम फेज हेतु निर्धारित लक्ष्य 700 के सापेक्षा 220 आवेदन बैंको को अग्रसारित किए जा चुके हैं, जिसमें 20 आवेदन पत्र स्वीकृत किए जा चुके है। आवेदन पत्र स्वीकृत हो चुके हैं।