उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

एसडीएम ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर दिया आश्वासन, किसान संघ का प्रदर्शन समाप्त

ललितपुर। किसानों की समस्याओं के साथ-साथ मूंगफली खरीद के बाद सिक्स-आर काटकर भुगतान कराने की मांग को लेकर विगत चार दिनों से कलेक्ट्रेट के गेट पर चल रहा प्रदर्शन गुरूवार को समाप्त हो गया। भारतीय किसान संघ के बैनर तले किये जा रहे धरना प्रदर्शन को लेकर एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर किसानों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया। इस दौरान किसानों से एसडीएम ने कहा कि जिन किसानों के सिक्स-आर नहीं मिले हैं, उनको शीघ्र ही सिक्स-आर दे दिये जायेंगे। साथ ही उन्होंने किसानों से लगभग एक सप्ताह के अंदर सिक्स-आर व भुगतान कराये जाने का आश्वासन दिया। किसान संगठन ने यह भी कहा कि यदि एक सप्ताह में भुगतान नहीं कराया गया तो भारतीय किसान संघ बैठक कर आगामी कार्यवाही का निर्णय लेगा। इस दौरान प्रान्त उपाध्यक्ष केहर सिंह बुन्देला, हरपाल सिंह, परशुराम, जिला प्रवक्ता नवीन जैन थनवारा, भीकम सिंह, अनिल कुमार, कृष्णकांत कांकर, राजन सिंह, आशाराम, राघवेन्द्र सिंह, महेश प्रसाद, हरिओम राजपूत, प्रेमा, सुखनन्दन सिंह, कृपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *