उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
नाबालिग ने लगाया फोन पर धमकाने का आरोप

ललितपुर। थाना पाली क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि करीब 20 दिन पहले उसे मोहल्ला पीपरी प्राईमरी स्कूल के पास रहने वाले ओमप्रकाश ने मोबाइल पर फोन करके धमकी दी कि उसके पुत्र अभय नायक के खिलाफ जो मुकद्दमा लिखाया था, उसमें कोई कानूनी कार्यवाही आगे की तो उसे व उसके परिजनों को पाली में नहीं रहने देंगे और जान से मारकर फेंक देंगे। बताया कि ओमप्रकाश ने यह भी धमकी दी कि जब वह 18 वर्ष की हो जायेगी तो वह अपने पुत्र से शादी करा देंगे, जो कि उसके व उसके परिवार के लिए ठीक होगा। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर उक्त के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 351 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।