शराब के नशे में धुत कार चालक ने भैंस में मारी टक्कर, भैंस की मौके पर ही मौत

ललितपुर। शराब के नशे में धुत कार चालक ने एक भैंस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कई फुट उछलते हुए नीचे जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, इसके बाद कार सवार मौके से भाग निकला, किसी प्रकार ग्रामीणों ने उसका पीछा करते हुए उसे स्टेशन तिराहे पर पकड़ लिया व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने कार चालक व कार को अपनी गिरफ्त में लेते हुए कोतवाली ले गई।
बताया गया है एक कार संख्या यूपी 93 सीसी 2979 जाखलौन से ललितपुर की और आ रही थी, कार का चालक नशे में था, कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम ककरुआ के पास उसने एक भैस को जोरदार टक्कर मार दी व मौके से भाग निकला, कार की टक्कर से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। किसी प्रकार ग्रमीणों ने कार चालक को देवगढ़ रोड़ स्टेशन तिराहे के पास दबोच लिया व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने कार चालक व कार को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही चालू कर दी है।