युवक ने लगाई फांसी, झांसी ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, परिजनों ने नहीं दी पुलिस को सूचना दूसरी घटना में किशोरी ने की आत्महत्या की कोशिश

ललितपुर। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगा ली, परिजनों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो उपचार के लिए झांसी ले जा रहे थे कि तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन शव को पुलिस को सूचना दिये बिना घर ले गए। तो वहीं मध्य प्रदेश की एक किशोरी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई है, उसे भी उपचार के लिए ललितपुर लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया है।
थाना नाराहट के ग्राम गौना निवासी 21 वर्षीय राज पुत्र मुलायम ने रविवार की शाम किसी बात से क्षुब्ध होकर घर में फांसी लगा ली, परिजनों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो तत्काल उसे नीचे उतारा व उसे उपचार के लिए ललितपुर मेडीकल कॉलेज ले आये, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया, झांसी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई, तो परिजन शव को पुलिस को सूचना दिये बगैर की घर ले गए। बताया गया है कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था और उसकी शादी हो गई थी, उसकी एक मासूम पुत्री भी है। इधर युवक की मौत से परिजनों ने में कोहराम मच गया है।
दूसरी ओर मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के कस्बा चंदेरी निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने किसी बात से क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली, परिजनों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो उसे उतारकर ललितपुर मेडीकल कॉलेज ले आये, चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए झांसी रेफर कर दिया है। किशोरी ने किन कारणों के चलते आत्महत्या करने की कोशिश की यह परिजन नहीं बता सके।