नवजात भ्रूण का शव मिला

जाखलौन (ललितपुर)। कस्बे की कोतवाली से चंद कदम दूर छियोला माइनर में नवजात भू्रण का शव मिला। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने लोकलाज के भय से मुख्य सड़क से बाएं तरफ स्थित सरदार पटेल स्टेडियम के नजदीक अवैध शिशु को बोरे में बंद कर माइनर में फेंक दिया। खेतों पर जा रहे लोगों ने जब बोरी में देखा तो उन्हें शंका हुई। जानकारी करने पर पता चला की बोरी में नवजात शिशु फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आए दिन होने वाली इन घटनाओं से ग्रामीण क्षेत्र भी अछूते नहीं रहे हैं। इस तरह की घटनाएं समाज के वातावरण को प्रदूषित कर रही हैं। जिस मार्ग से शिशु को फेंकने वाले लोग गए हैं। वहां कई सीसीटीवी कैमरे में उनकी वीडियो जानकारी करने पर प्राप्त हो सकती है। लोगों की भीड़ घटना स्थल पर एकत्रित हो गई और लोगों ने घटना का खुलासा करने की मांग की है।