अज्ञात वाहन की टक्कर से युवा पत्रकार समेत दो घायल

एन.एच.-44 घटवार-पाली मोड पर हुआ सड़क हादसा
ललितपुर। गांव से शहर की ओर आ रहे युवा पत्रकार व बाइक सवार ग्रामीण को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह दोनों घायल हो गये। घायलों को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया। बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम भैंसाई निवासी युवा पत्रकार कपिल नायक पुत्र राकेश नायक अपने गांव में रहने वाले शेर सिंह पुत्र रतन सिंह के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर मुख्यालय की ओर आ रहे थे। दोनों बाइक पर सवार होकर सागर से ललितपुर की ओर आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर स्थित ग्राम घटवार-पाली मोड पर पहुंचे ही थे कि तभी अंधी रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कपिल व बाइक सवार शेरसिंह दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए राहगीरों व सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पत्रकारों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का उपचार शुरू कर दिया गया। इधर अस्पताल में उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि शेरसिंह को सिर व चेहरे पर गम्भीर चोटें आयीं हैं तो वहीं युवा पत्रकार कपिल नायक को सिर व हाथ-पैर में गम्भीर चोटें आयीं हैं। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी थी। वहीं सूचना मिलने पर पत्रकार कपिल नायक के पिता राकेश नायक भी अस्पताल पहुंच गये थे। जहां हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।