टप्पेबाजी के अभियोग में वांछित दो नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से शत- प्रतिशत माल चार अदद सफेद धातु की चूडिंया व एक अदद पीली धातु का मंगलसूत्र (अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 10 हजार रूपये) किया गया बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक ,कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ,झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी तालबेहट श्री अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में घटना के सफल अनावरण हेतु थाना तालबेहट द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 56/2025 धारा 318(4) बी0एन0एस0 में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तों 1. प्रभान सिंह पुत्र वीर सिंह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम सनसुआ थाना बार जनपद ललितपुर 2. मुकेश पुत्र बालू बंसकार उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम सनसुआ थाना बार जनपद ललितपुर को मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रासिंग ग्राम बौलारी थाना तालबेहट जनपद ललितपुर से नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- — वादी मुकदमा हल्के पुत्र सोनी कुशवाहा उम्र करीब 52 वर्ष नि0 ग्राम रारा थाना तालबेहट जनपद ललितपुर द्वारा थाना तालबेहट पर प्रार्थना -पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा बेइमानी की नियत से कपटपूर्वक वादी की पत्नी श्रीमती दस्यु की चार चूड़ी व मंगलसूत्र लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी ।
प्रार्थना-पत्र के आधार पर तत्काल थाना तालबेहट पर दिनांक 16.02.2025 को मु0अ0सं0 56/2025 धारा 318(4) बी0एन0एस0 में पंजीकृत किया गया था । घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 04 पुलिस टीमें जिसमें स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना तालबेहट पुलिस व अन्य चौकी इन्चार्जो को लगाया गया था । उक्त टीमों द्वारा धरातलीय सूचना व सीसीटीवी कैमरो से प्राप्त फुटेज, सर्विलांस(मैनुअली/तकनीकी) से प्राप्त तकनीकी डेटा आदि का अवलोकन व तकनीकी/तार्किक विश्लेषण कर अथक प्रयास करके प्राप्त डिजिटल साक्ष्य व तैयार किये गए कई किमी0 रुट चार्ट की मदद से प्रकाश में अभियुक्तों प्रभान व मुकेश उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।
पूंछताछ का विवरण–अभियुक्त प्रभान उपरोक्त द्वारा पूंछताछ में बताया गया कि साहब हम लोग जगह-जगह घूमकर सीधे-साधे/बूढे लोगो को टारगेट करते हैं और उनके साथ धोखाधड़ी/टप्पेबाजी करके उनका सामान, जेवरात आदि लेकर चले जाते हैं फिर उसे बेचकर प्राप्त रूपयों को आपस में बांट लेते हैं और अपने ऐशो-आराम पर खर्च करते हैं । दिनांक 16.02.2025 को मैं व मुकेश तालबेहट आये थे तभी कस्बा तालबेहट में हमें दो बुजुर्ग दम्पती दिखाई दिये जिनके पास जाकर हमने उन्हे बताया कि तुम्हारी पत्नी का वृद्धा पेंशन का रूपया तहसील में आया है जिसे आप हमारे साथ चलकर निकाल लो । और बताया कि रूपये निकालने के लिए आपकी एक फोटो लगेगी । तुम अपने हाथो की चूडियां व मंगल सूत्र उतार लो, जिससे तुम गरीब दिखो और तुम्हे आसानी से रूपये मिल जायेगे । जिस पर वह राजी हो गयी और अपनी हाथों की सफेद धातु की चूडियां व एक पीली धातु का मंगलसूत्र निकालकर हमे दे दिया था और वह लेकर हम लोग चले गये थे । साहब हमसे गलती हो गयी हमें माफ कर दीजिये ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1. प्रभान सिंह पुत्र वीर सिंह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम सनसुआ थाना बार जनपद ललितपुर
2. मुकेश पुत्र बालू बंसकार उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम सनसुआ थाना बार जनपद ललितपुर
आपराधिक इतिहास
1.अभियुक्त प्रभान सिंह-
1.मु0अ0सं0 201/17 धारा 363/366 भादवि व 18 पाक्सो एक्ट, थाना जखौरा, जनपद ललितपुर
2.मु0अ0सं0 334/18 धारा 328/342/366/376डी/392 भादवि, थाना तालबेहट, जनपद ललितपुर
3.मु0अ0सं0 101/24 धारा 316(2), 317(2), 318(4) बीएनएस, थाना पूराकला, जनपद ललितपुर
4.मु0अ0सं0 31/25 धारा 318(4)/319(2) बीएनएस, थाना तालबेहट, जनपद ललितपुर
5. मु0अ0सं0 56/25 धारा 318(4) बीएनएस, थाना तालबेहट, जनपद ललितपुर ।
2.अभियुक्त मुकेश सिंह-
मु0अ0सं0 56/25 धारा 318(4) बीएनएस, थाना तालबेहट, जनपद ललितपुर ।
बरामदगी का विवरण-
1.चार अदद सफेद धातु की चूडियां
2.एक अदद पीली धातु का मंगलसूत्र
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक – 18.02.2025 समय 9.30 बजे
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी थाना तालबेहट ।
2. उ0नि0 बलराम शर्मा, थाना तालबेहट ।
3. उ0नि0 सूरज सिंह, थाना तालबेहट ।
4. हे0का0 विक्रम विशाल द्विवेदी, थाना तालबेहट ।
5. हे0का0 शीलेन्द्र भदौरिया, थाना तालबेहट ।