उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
किशोरी को रास्ते में बुरी नीयत से पकड़ा, पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज

ललितपुर। कस्बा पाली क्षेत्रांतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते मंगलवार की रात करीब 8 बजे उसकी पुत्री जो कि घर का सामान लेने के लिए बाजार गयी हुयी थी। बताया कि इसी बीच बजरंगगढ़ में रहने वाला इमरान खान पुत्र मुस्ताक खान ने उसकी पुत्री को रास्ते में रोकते हुये बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया और मोटर साइकिल की तरफ खींचने लगा। छेड़छाड़ होने पर जब उसकी पुत्री ने चिल्लाना शुरू किया तो इमरान खान उसे गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पीडि़त के अनुसार जब वह घर पहुंचा तो उसकी पुत्री ने घटना की पूरी जानकारी दी। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने इमरान खान पुत्र मुस्ताक खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 352 व 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।