घर में घुसकर महिला से बुरी तरह मारपीट, परिजनों ने लगाया लूटपाट करने का आरोप

मड़ावरा। घर में अकेली मौजूद महिला के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट और लूटपाट करने का मामला संज्ञान में आया है। मंगलवार शाम थाना नाराहट अन्तर्गत ग्राम बमराना निवासी 20 वर्षीय वंदना पत्नी अनंतराम अहिरवार को परिजनों द्वारा बुरी तरह लहूलुहान हालात में उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां वंदना के देवर ने बताया कि परिवार के सभी लोग खेतों में फसल काटने गये थे घर पर उसकी भाभी अपने बच्चे समेत अकेली थी तब उसके घर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घुसकर मारपीट की जिससे वन्दना के सिर और हाथों में कई चोटें आयीं। बुरी तरह घायल वंदना के गले से मंगलसूत्र और पैरों से पायल गायब है जो शायद हमलावर द्वारा छीन ली गयी। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। प्रकरण को लेकर गांव के तरह तरह की चर्चायें व्याप्त हैं।
इनका कहना है-
मड़ावरा। मामले की शुरुआती तफ्तीश में प्रेम प्रसंग का समझ आ रहा है, फिलहाल कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर आवश्यक जांच कर कार्यवाही की जायेगी
प्रमोद कुमार
प्रभारी निरीक्षक नाराहट