उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
पति के साथ इलाज कराने जा रही महिला व उसके पति पर बीच रास्ते दबंगो ने किया हमला, रुपये छीन कर भागे

ललितपुर। पति के साथ इलाज कराने जा रही महिला को गॉव के ही दबंगो ने रास्ते मे रोककर मारपीट कर दी व रुपये छीन कर भाग निकले, पीड़ित महिला ने जाखलौन पुलिस को शिकायती पत्र देकर दबंगो पर कार्यवाही की मांग की है।
महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 23 फरबरी को वह घर मे चक्कर खाकर गिर गई थी, इसी दौरान पति ने उसे देखा और इलाज के लिए चार पहिया बाहन से जिला अस्पताल आ रहे थे, की गॉव के की आधा दर्जन से अधिक दबंगो में उसकी गाड़ी के आगे अपनी मोटर साइकिल लगा दी व पति को गाड़ी से बाहर निकालकर उसके साथ मारपीट कर दी, मारपीट से उसके पति को चोट आई है, महिला ने यह भी बताया कि इसी दौरान दबंग पति की जेब मे रखे 3000 रुपये लेकर भी भाग निकले। महिला ने दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है।