उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य
ललितपुर में महाशिवरात्रि पर्व की धूम,शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए उमड़ी भीड़

ललितपुर में महाशिवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है।पूजा-अर्चना करने के लिए शिवालयों पर श्रद्वालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालु अभिषेक करने के लिए सुबह मंदिरों में पहुंचे और दूध से अभिषेक किया। अनेक मंदिरों में महारुद्राभिषेक हो रहे हैं तो कई में शिव पाठ हो रहा है।
शहर के घन्टाघर स्थित थानेश्वर मन्दिर में भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में श्रदालु सुबह से पहुंच रहे हैं, जहां श्रद्धालुओं द्वारा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। सिविल लाइन स्थित हनुमान शिव मंदिर पर पूजा अर्चना करने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से पहुंच रहे हैं। पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की लम्बी-लम्बी लाइन लगी है।