उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

भाईयों में समझौता होते समय पड़ौसियों ने कर दी मारपीट, पीडि़त परिवार ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर उठायी कार्यवाही की मांग

ललितपुर। थाना सौजना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खिरिया भारन्जू में रहने वाले अमर लाल, कृष्ण कुमार पुत्रगण अनन्दीलाल ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजा है। बताया कि विगत 24 फरवरी को रात करीब 10 बजे वह परिवार समेत घर पर था। जहां दोनों भाईयों में वातावरण को लेकर समझौता हो रहा था। तभी पड़ौस में रहने वाले विशाल, विशेष पुत्रगण राजेश, राजेश व चक्रेश पुत्रगण गोरेलाल एकराय होकर आये और पुरानी रंजिश को लेकर घर का दरबाजा तोड़ते हुये घुस आये। आरोप है कि उक्त लोगों ने गालियां देते हुये लाठी-डण्डों से मारपीट कर दी। शोरगुल सुनकर बचाने आयी घर की महिलाओं में रूकमणि, राजकुमारी, बेटीबाई ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने बताया कि उक्त लोग पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुके हैं। मामले की सूचना थाना सौजना पुलिस को दी गयी, लेकिन कार्यवाही न होने से उक्त लोगों के हौंसले काफी बुलंद हैं। अब पीडि़त ने जिलाधिकारी से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *