अनियंत्रित ट्रैक्टर की पेड़ से जोरदार टक्कर चालक की मौत

थाना मड़ावरा अंतर्गत एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया,हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
बताया गया है चालक अपनी ससुराल से भूसे से भरा ट्रैक्टर खाली कर घर वापस लौटते समय रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे ट्रैक्टर चालक घायल हो गया, रहगीरों की मदद से घायल को मड़ावरा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना मदनपुर के ग्राम नीमखेड़ा निवासी आनंद पुत्र घनश्याम उम्र 28 वर्ष अपने खेत से ट्रैक्टर में भूसा रखकर ससुराल थाना गिरार के ग्राम कारीटोरन गया था। भूसा खाली कर ट्रैक्टर से वह घर वापस लौट रहा था तभी रास्ते में रात्रि 10:30 बजे थाना मड़ावरा के ग्राम हासरा के पास पहुंचा ही था अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकरा गया जिससे यह हादसा हुआ। मृतक दो भाई और तीन बहनों में सबसे छोटा था।