उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
मध्य प्रदेश पुलिस ने ललितपुर में छापा मारा , व्यापारी सहित दो हिरासत में लिया , व्यापारी पर चोर से चेन खरीदने का आरोप

मध्य प्रदेश की पुलिस ने रविवार को ललितपुर में छापामार कर एक सरार्फा व्यापारी सहित दो लोगो को हिरासत में ले लिया है । सरार्फा व्यापारी पर आरोप है कि उसके द्वारा चोरी की चेन खरीदने का आरोप है । एक चोर ने महिला के गले की चेन खींचकर भाग निकला था और आरोप है कि युवक ने ललितपुर में व्यापारी को चेन बेंची थी ।