उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
जहरीले कीड़े के काटने किसान की मौत

ललितपुर। खेत में पानी डालते समय एक किसान को जहरीले कीड़े ने काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई , पास के खेत में काम कर रहे उसके चाचा ने देखा और उसे उपचार के लिए महरौनी अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्साने ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जनकारी के अनुसार थाना महरौनी के ग्राम बम्होरी घाट निवासी 51 वर्षीय अच्छे लाल पुत्र बृजलाल कल शाम अपने खेत पर पानी देने गया था इसी दौरान किसी जहरीले कीड़े ने उसे काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह अचेत हो गया, पास के खेत में काम कर रहे उसके चाचा किशोरी ने देखा और वह उसे उपचार के लिए महरौनी अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्साने ने उसे मृत घोषित कर दिया।