उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर के मेडिकल कॉलेज में लगातार भ्रष्टाचार के चलते कई मरीजों की गई जान, समाजवादी पार्टी ने ज्ञापन देते हुए लगाए आरोप

ज्ञापन देते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव के नेतृत्व में ललितपुर मेडिकल में फैले भ्रष्टाचार को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया।
उनकी मांग थी कि जनपद ललितपुर के मेडिकल कॉलेज में लगातार भ्रष्टाचार के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है, आगे इसकी पुनरावृत्ति ना हो और दोषियों पर शख्स से सख्त कार्रवाई हो। वहीं समाजवादी कार्यकर्ताओं ने ललितपुर मेडिकल के बाहर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
आपको बता दें बीते दिनों मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की लापरवाही से एक प्रसूता की मौत हो गई थी।
ज्ञापन में विभिन्न प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।