उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
बानपुर, महरौनी, बिरधा और सागर रोड से आने वाले टैंपो, टैक्सी का शहर में हुआ प्रवेश वर्जित, जानिए नए नियम

दिनांक 20.02.2025 को आयोजित की गयी जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी, ललितपुर, श्री अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक, ललितपुर, मो0 मुश्ताक के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन के क्रम में कल दिनांक 04/03/2025 से बानपुर, महरौनी, बिरधा और सागर रोड से आने वाले टैक्सी/टेंपो और ई रिक्शा का प्रवेश शहर क्षेत्र, ललितपुर में पूर्णतया वर्जित रहेगा। उपरोक्त स्थानों से आने वाले टैक्सी/टेंपो/ई रिक्शा को नगर पालिका द्वारा निर्धारित नवीन टैक्सी स्टैंड टेल्को ग्राउंड में पार्क कराया जाएगा। टेल्को ग्राउंड से सिटी आपे/ई रिक्शा के जरिए सवारियां शहर क्षेत्र में अपने गंतव्य को जा सकेंगी।