समाज में भय एवं आतंक फैलाने वाले गैंगलीडर सहित पांच की सम्पत्ति कुर्क

जिला मजिस्टे्रट के आदेश पर 2 करोड़ 17 लाख 65 हजार की सम्पत्ति कुर्क
ललितपुर। जिला मजिस्टे्रट अक्षय त्रिपाठी ने गैंगस्टर गैंगलीडर सहित उसके साथियों की करोड़ों रूपए की सम्पत्ति को कुर्क करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं मड़ावरा को की सुपुर्द कर दिया है। जिला मजिस्टे्रट ने बताया पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक एवं थानाध्यक्ष मड़ावरा की आख्या का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि गैंगलीडर नरेश कुमार साहू पुत्र मनोहर लाल साहू निवासी सरस्वती शिशु मंदिर के पास आजादपुरा हाल निवासी जुगपुरा देवगढ़ रोड का संगठित गिरोह है, जिसमें चार सदस्य भी सक्रिय हैं। जो समाज में भय एवं आतंक फैलाकर अवैध वसूली करते हैं। गिरोह के अन्य साथियों में विक्रम पटेल पुत्र जयराम पटेल निवासी शिव मंदिर जुगपुरा, सौरभ खरे पुत्र ओमप्रकाश खरे निवासी देवगढ़ कालोनी जुगपुरा, विनोद साहू पुत्र रामचरन साहू निवासी नाराहट रोड महरौनी एवं रविन्द्र सूत्रकार पुत्र रघुवीर सूत्रकार निवासी चकरा रोड झिरकी बगिया नाराहट रोड महरौनी शामिल हैं। जिनके द्वारा समाज विरोधी क्रिया कलाप किए जाते हैं। गैंगलीडर एवं उनके साथियों पर अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिला मजिस्टे्रट अक्षय त्रिपाठी ने गैंंगलीडर सहित अन्य साथियों की 2 करोड़ 17 लाख 65 हजार 317 रूपए की भूमि, आवासीय एवं वाहनों को कुर्क करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर एवं मड़ावरा की सुपुर्दगी में सौंप दी है। जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि गैगलीडर नरेन्द्र कुमार की
पटौराकलां, पनारी एवं जुगपुरा की सम्पत्ति, विक्रम पटेल के दो वाहन, विनोद साहू की ग्राम पनारी, मसौराकलां, जाखलौन एवं हरदीला में स्थित जमींन एवं एक वाहन को कुर्क किया गया है। जिला मजिस्टे्रट ने यह भी आदेश दिया है कि गैंगलीडर एवं अन्य गिरोह के सदस्य तीन माह के अंदर अपना अभ्यावेदन जमा कर सकते हैं।
———————————————–