ललितपुर में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जारी किए गए नए नियम, जानिए कहां होगी नो एंट्री

पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक द्वारा जनपद ललितपुर की यातायात व्यस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दिनांक 08/03/25 से शहर क्षेत्र में नो एंट्री के समय में बदलाव किया गया है, जो निम्नवत है।
#भारी वाहनों पर प्रतिबंध
एलाइट चौराहा, पिसनारी तिराहा, गोविंद नगर, नेहरू नगर(ओवर ब्रिज), तालाबपुरा
तिराहा, पानी की टंकी, तुवन चौराहा, सिद्दन मंदिर से शहर की तरफ भरी व्यावसायिक वाहन प्रातः 6 बजे से रात्रि 21:30 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे ।
* ऐसे व्यावसायिक वाहन जिनको चंदेरी की तरफ जाना होगा वो वाहन एलाइट चौराहे से राजघाट होकर जा सकेंगे ।
* आवश्यक सेवाओं में आने वाले वाहनों यथा- गैस, दूध, पेट्रोल/डीजल आदि पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा ।
#ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर प्रतिबंध*
* गोविंद नगर से तुवन चौराहा व तुवन चौराहे से गोविंद नगर की तरफ जाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर प्रातः 6 बजे से रात्रि 21:30 बजे तक प्रतिबंध रहेगा ।
* पानी की टंकी से सावरकर की तरफ जाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली प्रातः 6 बजे से रात्रि 21:30 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे।
* एच के टेलर से सावरकर/आजाद चौक की तरफ जाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली प्रातः 6 बजे से रात्रि 21:30 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे
* स्टेशन से एलाइट और एलाइट से स्टेशन जाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
* सिद्दन से एलाइट/स्टेशन जाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
#बसों पर प्रतिबंध*
* बस स्टैंड से जाखलौन जाने वाली बसें अस्पताल सदनशाह चौराह, बच्चा जेल होकर जाएंगी
* झांसी की तरफ से आने वाली बसें एलाइट चौराहा, घुसयाना होते हुए बस स्टैंड जाएंगी।
* बस स्टैंड से राजघाट जाने वाली बसें पिसनारी होकर जाएंगी।
* राजघाट से आने वाली बसें पिसनारी होकर बस स्टैंड जाएंगी।
* बस स्टैंड से झांसी, सागर, महरौनी, टीकमगढ़ जाने वाली बसें अभिलाषा चौराहे से बयाना नाला होकर जाएंगी।