दिन दहाड़े मुँह बांध कर आये दबंगो ने मचाया मोहल्ले में उत्पात, हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत, धारदार हथियारों से लैस होकर आए थे दबंग

ललितपुर। कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला पिसनारी में दिन दहाड़े 25-30 मुँह बांधकर आये दबंगो ने उत्पात मचाते हुए हवाई फायरिंग कर दी गई, जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल फैल गया है, बताया गया है कि सभी दबंग हाथों में लाठी, डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर आये हुए थे, दिन दहाड़े घटी इस घटना से लगता नही है कि दबंगो को पुलिस का कोई खौफ़ रह गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई है पुलिस को एक कारतूस भी मौके से मिला है, जानकारी कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
बताया गया है कि कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला पिसनारी सरसधान के पास निवासी एक युवक का विवाद झाँसीपुरा निवासी कुछ दबंग युवकों से हो गया था, जिसकी शिकायत उसने पुलिस से भी की थी, लेकिन पुलिस द्वारा उस शिकायती प्रथना पत्र पर ज्यादा संज्ञान नही लिया गया, जिसका नतीजा यह निकला कि आज बौखलाए दबंग अपने 25 से 30 साथियों के साथ मोहल्ले में घुस आए और एक परिवार पर हमला कर दिया, एक दौरान सभी दबंग अपने-अपने हाथों में लाठी डंडे व धारदार हथियार लिए हुए थे, यही नही दबंगो द्वारा दिन दहाड़े हवाई फायरिंग भी की गई, जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई है, मौके से पुलिस को एक कारतूस भी मिला है।