उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
हाइवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ढ़ाबे में घुसी, ढ़ाबे में खाना खा रहे 6-7 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

ललितपुर। कोतवाली सदर अंतर्गत मसौरा बैरियल के निकट एक कार अनियंत्रित होकर एक ढ़ाबे में जा घुसी, जिससे ढ़ाबे में खाना खा रहे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन फानन में सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया गया है कि मसौरा बैरियल के निकट एक स्कॉर्पियो कार क्रमांक यूपी 94 एच 9485 हाइवे पर बने एक ढ़ाबे में अनियंत्रित होकर जा घुसी, औऱ वहां पर खाना खा रहे युवकों को रौंद दिया, जिससे वहाँ पर अफरा तफरी का माहौल हो गया, आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया है, जहाँ 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची व कार्यवाही करने में जुट गई है।