युवक के साथ मारपीट कर वीडियो बनाकर वायरल करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

ललितपुर। कोतवाली तालबेहट अंतर्गत तीन दिन पूर्व युवक के साथ मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित चार लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तालबेहट अनुराग अवस्थी, उप निरीक्षक बलराम शर्मा व हेड कांस्टेबल विक्रम विशाल द्विवेदी, शैलेन्द्र भदौरिया के साथ पूराकलां तिराहे पर आरोपरियों की तलाश में गश्त कर रहे थे तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, किसी प्रकार घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पकड़े गये युवक ने अपना नाम गनेशपुरा निवासी नरेन्द्र उर्फ मोनू पुत्र रामकिशन बताया। पुलिस को आरोपी की तलाश थी, युवक द्वारा अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्राम पूराकलां के भुचेरा निवासी एक युवक अनुज 6 मार्च को बस स्टैण्ड जीआईसी विद्यालय तालबेहट के निकट आया हुआ था, तभी अभिषेक व लालू, नरेन्द्र उर्फ मोनू ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की थी और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पुलिस ने पकड़े गये युवक को न्यायालय में पेश किया।