तेज रफ्तार अनियंत्रित स्लीपर बस आगे जा रहे टैंकर से टकराई, आधा दर्जन से अधिक घायल

ललितपुर। नेपाल से बैंगलोर जा रही स्लीपर बस आज ललितपुर में हादसे का शिकार हो गई, हादसे में दस लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए ललितपुर मेडिकल लाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
बताते चले कि आज सुबह ग्राम बांसी के पास नेशनल हाईवे पर पेड़ों में पानी दे रहे टैंकर में पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस ने जोरदार टक्कर मार दी,हादसे में बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गई तो उसमें सवार यात्री भी घायल हो गए,बताया गया है बस नेपाल से बंगलूरु जा रही थी कि अभी वह राष्ट्रीय राज्य मार्ग 44 पर बांसी बाईपास के पास पहुंची थी कि यह हादसा हो गया। घायल यात्रियों में दो यात्रियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें झांसी मेडिकल रेफर किया गया,घायलों में बस ड्राइवर भी शामिल बताया जा रहा है।
प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि नेशनल हाईवे के बीच में पेड़ों को लगाया गया है जिससे दोनों ओर से आने वाले वाहनों की लाइट के रिफ्लेक्टर से बचाया जा सके को टैंकर से पानी दिया जा रहा था तभी तेज रफ्तार बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,जिससे बस और टैंकर टक्कर के बाद दिबाइडर पर चढ़ गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को ललितपुर मेडिकल उपचार हेतु भेज दिया। घायलों में 34 वर्षीय विनोद पुत्र धन सिंह, 42 वर्षीय नंदराज पुत्र लक्ष्मण राज जोशी ,33 वर्षीय दत्तराज जोशी पुत्र राजाधर, 55 वर्षीय प्रेम पांडे पुत्र टिकाराम, 32 वर्षीय करन पुत्र सुला, 35 वर्षीय गंगा पत्नी वीरान, 45 वर्षीय अग्निराज पुत्र शंकर व 45 वर्षीय धोना देवी पत्नी अग्निराज, निवासीगढ़ नेपाल घायल हो गई उन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती कराया । जिसमें 45 वर्षीय अग्निराज पुत्र शंकर व 45 वर्षीय धोना देवी पत्नी अग्निराज, की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।