उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

पुलिसभर्ती परीक्षा में जनपद के नौजवानों ने बढ़ाया जनपद का मान, किसान के बेटे का हुआ चयन

ललितपुर। पुलिस की नौकरी कर देश की सेवा करने का जज्बा भरा हुआ था, इसलिए बीएसएफ समेत अन्य नौकरी को तिलांजलि दे दी, अंत में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा में चयन होने के बाद यह अवसर मिला है। यह बात मोहल्ला नेहरू नगर निवासी किसान के पुत्र तरूण राज समेत विकासखण्ड बार के ग्राम गदयाना में पुलिस की भर्ती में चयनित हुए 6 नौजवान लडक़ों ने कही।
विदित हो कि उत्तर प्रदेश भर्ती परीक्षा में प्रदेश में हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में 60244 पदों पर चयन सूची जारी की गई है, जिसमें जनपद के मेधावी शामिल है, जिसमें शहर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण प्रतिभाएं शाामिल है, पुलिस की नौकरी पाने के बाद परिजनों, रिश्तेदारों एवं उनके मिलने वाले लगातार बधाईयां देने में लगे हुए है। वास्तव में पुलिस भर्ती में जनपद से चयनित हुए इन लडक़े, लड़कियों ने जनपद का नाम रोशन किया है।


मोहल्ला नेहरू नगर निवासी किसान मानसिंह अहिरवार के पुत्र तरूण राज का चयन पुलिस भर्ती में हुआ है, इसके पूर्व उनका चयन बीएसएफ के अलावा अन्य तीन विभागों में हुआ था, लेकिन देश सेवा का जज्बा अंदर होने के कारण उन्होंने एक भी नियुक्ति स्वीकार नहीं की और देश के प्रति क्रिकेट मैच के अलावा पुलिस की नौकरी करने का सपना सजोये हुए वह लगातार अपनी तैयारी में लगे रहे। लगातार दो वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद वर्ष 2023 में हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा में उन्होंने आवेदन किया। पहली बार परीक्षा देने के बाद वह काफी उत्साहित नजर आये, लेकिन परीक्षा रद्द होने के बाद दूसरी बार परीक्षा में शामिल हुए जो उन्होंने पास की, दौड़ की परीक्षा में भी उन्हें सफलता प्राप्त हुई, अंत में शामिल द्वारा जारी की गई सूची में चयन होने पर वह अपार खुशी महसूस कर रहे है। बताया गया है कि तरूण राज के पिता खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करते है। तरूण के बड़े भाई भी पुलिस की तैयारी में लगे हुए है। तरूण ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता एवं गुरू को जताया है। उनका कहना है कि वह सिपाही की नौकरी कर पूरी ईमानदारी से देश की सेवा कर पीडि़तों को न्याय दिलायेगें।

गदयाना में 6 का चयन होने पर गांव में खुशी की लहर
विकासखण्ड बार के समीपवर्ती ग्राम गदयाना में एक साथ 6 नौजवानों का पुलिस में चयन होने पर पूरे गांव में खुशी की लहर बनी हुई है। बताया गया है कि एडवोकेट इन्द्रपाल सिंह यादव के भाई निशांत यादव का चयन पुलिस भर्ती में हुआ है, उनको 300 में से 247 नंबर प्राप्त हुए है, बताया गया है कि इसके पूर्व निशांत का चयन दिल्ली पुलिस एवं सीआरपीएफ में हुआ था, लेकिन इसी दौरान बीमारी के चलते दौड़ में असफल होने पर चयन नहीं हो सका था, लेकिन निशांत ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार पुलिस की तैयारी करते रहे। निशांत दो भाईयों में छोटा है, उसके बड़े भाई का भी चयन पुलिस की लिखित परीक्षा में हुआ था, लेनिक दौड़ में उसे निराशा हासिंल हुई है। बताया गया है कि ग्राम गदयाना में निशांत के अलावा अंकेश यादव, विक्रम राजपूत, अविनाश पाण्डेय, रितिक श्रीवास्तव एवं दीपक झां का भी चयन पुलिस की भर्ती में हुआ है, जिससे पूरा गांव खुशियां मना रहा है।

शिक्षा मित्रों के बेटों ने बढ़ाया जनपद का नाम
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शिक्षा मित्रों के बेटों ने भी जनपद का मान बढ़ाया है। दो परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षा मित्रों के बेटों का चयन पुलिस भर्ती में हुआ है। बताया गया है कि प्राथमिक विद्यालय पठारी में तैनात चन्द्रभान सिंह यादव एवं प्राथमिक विद्यालय धुरवारा में तैनात फूलसिंह के पुत्र का चयन पुलिस भर्ती में हुआ है।

बिल्ला के नौजवान का हुआ पुलिस में चयन
विकासखण्ड महरौनी की ग्राम पंचायत बिल्ला में एक युवक का चयन पुलिस भर्ती में होने से गांव में खुशी की लहर बनी हुई है। बिल्ला निवासी केशवदास राजपूत के पुत्र प्रवेन्द्र सिंह राजपूत का चयन पुलिस भर्ती में हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *