बीस हजार रूपये के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में, जनपद में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत *मु0अ0स0-222/25 धारा 119(1),352,115(2),351(3) वी0एन0एस0 के वाँछित व 20,000 रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी रवि कुशवाहा पुत्र बाबूलाल कुशवाहा उम्र करीव 28 वर्ष निवासी मु0 शिवनगर थाना-कोत0 ललितपुर जनपद ललितपुर को मुखविर खास सूचना पर चोरसील गांव थाना जखौरा की ओर जाने वाली नहर पटरी पुलिया से 50 कदम पहले थाना कोतवाली ललितपुर से मय एक अदद तंमचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ दिनांक 16.03.2025 को हिरासत पुलिस मे लिया गया । बरामद माल के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 309/25 धारा 3/25ए एक्ट पंजीकृत किया गया । अभि0 उपरोक्त को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया है ।*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादी मुकदमा द्वारा थाना कोतवाली पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि अभियुक्त रवि कुशवाहा उपरोक्त द्वारा जुआ खेलने व शराब पीने के लिये वादी से 10 हजार रूपयो की अवैध मांग करना व मना करने पर गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी ।
*सूचना के आधार पर थाना कोतवाली ललितपुर मे मु0अ0सं0 222/25 धारा 119(1),352,115(2),351(3) वी0एन0एस0 मे अभियोग पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में टीमे गठित की गयी थी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 20,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था । गठित टीमों द्वारा लगातार दबिश देकर , वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन व मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त रवि कुशवाहा उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र*
1.रवि कुशवाहा पुत्र बाबूलाल कुशवाहा उम्र करीव 28 वर्ष निवासी मु0 शिवनगर थाना-कोत0 ललितपुर जनपद ललितपुर
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 845/19 धारा 60 आब0अधि0 थाना कोतवाली ललितपुर
2.मु0अ0सं0106/22 धारा 307/34/342/427/504 भादवि थाना कोतवाली ललितपुर
3.मु0अ)सं0 720/21 धारा 323/387/504 भादवि थाना कोतवाली ललितपुर
4.मु0अ0सं0 305/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना कोतवाली ललितपुर
5.मु0अ0सं0 96/23 धारा 411/413 भादवि थाना जखौरा ललितपुर
6.मु0अ0अ0सं0 233/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जखौरा ललितपुर
7.मु0अ0सं0 222/25 धारा 119(1),352,115(2),351(3) वी0एन0एस0 थाना कोतवाली ललितपुर
8.मु0अ0सं0 309/25 धारा 3/25 ए एक्ट थाना कोतवाली ललितपुर
*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –* 16.03.25 समय 21.25 बजे स्थान चोरसील गांव थाना जखौरा की ओर जाने वाली नहर पटरी पुलिया से 50 कदम पहले थाना कोतवाली ललितपुर
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
1. प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द्र मिश्रा थाना कोतवाली ललितपुर
2. उ0नि0 अनुराग शर्मा चौकी प्रभारी सदर थाना कोतवाली ललितपुर ।
3. उ0नि0 अंकित कौशिक चौकी प्रभारी नेहरूनगर थाना कोतवाली ललितपुर ।
4. हे0का0 बृजबिहारी सेंगर थाना कोतवाली ललितपुर ।
5. का0 अमित राजपूत थाना कोतवाली ललितपुर ।