नशे की हालत में युवक विधुत प्रभावित डीपी पर चढ़ा, करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसा

ललितपुर। नशे की हालत में एक युवक विधुत प्रभावित डीपी पर चढ़ जाने के चलते वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया, आनन फानन में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, सूचना मिलने के बाद भी विधुत विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नही पहुँचा है और न ही विभाग द्वारा विधुत लाइन को बंद किया गया है।
बताया गया है कि थाना पाली क्षेत्र के ग्राम रमपुरा निवासी युवक दिनेश लोधी नशे की हालत में था, इसी दौरान गॉव में रखी डीपी के बगल से लटक रही लाइन लाइन के विधुत प्रभावित तार देखकर युवक डीपी पर चढ़ गया, जिसके चलते युवक करंट की चपेट में आ गया और नीचे जा गिरे, आनन फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना विधुत विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन विभाग का कोई भी कर्मी मौके पर नही पहुँचा ओर न ही उनके द्वारा विधुत लाइन को बंद किया गया, किसी प्रकार ग्रामीणों ने युवक को वहां से बाहर निकालकर जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।