राखपंचमपुर मेले का हुआ भव्य शुभारंभ, हजारों श्रृद्धालु रहे उपस्थित

सिद्धक्षेत्र राखपंचमपुर में सिद्धबाबा मंदिर पर 05 दिवसीय वार्षिक मेले का आज 18 मार्च मंगलवार को भव्य शुभारंभ किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। मेले में खिलौनों, मिट्टी के बर्तन व खाद्य पदार्थों की दुकानें सजाई गईं तो वहीं बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया और विधिविधान से पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया। अपर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले में काफी संख्या में श्रद्धालू आ रहे हैं, इसलिए किसी भी व्यवस्था में चूक नहीं होनी चाहिए, जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें और कमी मिलने पर तत्काल उसे दूर कराएं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें और पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, तहसीलदार सदर राजेश कुमार एवं ग्राम प्रधान राखपंचमपुर सहित मेला समिति के पदाधिकारी और हजारों श्रृद्धालु उपस्थित रहे।