उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, बाइक चालक की मौत

ललितपुर। मड़ावरा महरौनी मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई व मृत हुए बाइक चालक की शिनाख्त करने में जुट गई है।
बताया गया है कि मंगलवार की शाम महरौनी मड़ावरा मार्ग पर स्थित ग्राम साढूमल के निकट बालू से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की कुचलकर मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे, इधर मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई व शव की शिनाख्त करने में जुट गई है।