शिवपुरी के माता टीला डैम में नाव पलटी, 7 लोग लापता, 8 को बचाया गया

एसडीआरएफ और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
अचानक नाव में पानी भरने से हुआ हादसा
शिवपुरी, मध्यप्रदेश: माता टीला डैम में मंगलवार शाम करीब 5 बजे बड़ा हादसा हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी एक नाव असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में 7 लोग लापता हो गए हैं, जिनमें 3 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की तत्परता से 8 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, तत्काल पुलिस और रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया। ग्रामीणों की मदद से 8 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि 7 लोग अभी भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है और जल्द से जल्द लापता लोगों को खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं। जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार
राज़ावन गांव के 15 लोग नाव से माता टीला डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव में सवार एक महिला ने सबसे पहले नाव में पानी भरते देखा। कुछ ही देर में पानी तेज़ी से भरने लगा और नाव असंतुलित होकर डूब गई।