उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ऑनलाइन सट्टा माफिया सहित 9 कारोबारियों पर एफआईआर दर्ज, बैंक खातों से लाखों रुपये का लेनदेन हुआ उजागर

ललितपुर। सट्टा कारोबार में लिप्त सरगना सहित 9 पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है, सट्टा कारोबारियों पर हुई एफआईआर के बाद हड़कंप मच गया है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला आजादपुरा निवासी सुजान सिंह ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह एसके फोटोग्राफी एंव लाइफ लाइन जिम का संचालन आजादपुरा पानी की टंकी के पास ललितपुर मे करता है मेरे पास इन्द्र पाल उर्फ इन्दल यादव पुत्र रतीभान सिंह नि० मोहल्ला सिद्धन नेहरूनगर थाना कोतवाली ललितपुर, अंगद यादव पुत्र मनीराम नि० बुढवार फौजपुरा थाना कोतवाली ललितपुर का आना जाना था पहले मैं TVS 99.COM, RCT99.COM, YOX99.COM, के माध्यम से रूपयो की हार जीत की बाजी लगवाकर आंन लाइन जुआ सट्टा खाई बाडी करने के लिये जैन साहव निवासी वसाई जिला दतिया से आईडी A9922 लेकर इन लोगो को देता था जिसमे इन्द्र पाल उर्फ इन्दल यादव अपने साथी अंगद यादव नि० ललितपुर धर्मेन्द्र साहू नि० नगरा थाना प्रेम नगर एवं संक्षम तिवारी निवासी नईवस्ती थाना कोतवाली झांसी एंव आकाश राय निवासी हसारी थाना प्रेमनगर झांसी एंव अज्जू गोस्वामी निवासी दतिया म०प्र०, अनस निवासी लक्ष्मीपुरा ललितपुर अजय कुमार रावत उर्फ अडानी पुत्र राज नारायण निवासी क्षेत्रपाल मन्दिर के पीछे सिविल लाइन थाना कोतवाली ललितपुर आंनलाइन रूपयो की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ, सट्टा खाई बाडी खेलते थे इन लोगो के द्वारा कई बार हारजीत मे रूपयो को जीता गया तब मैने जैन साहब से जीती हुई रकम लाकर इन लोगो को दी थी और कई बार यह लोग जुआ सट्टा मे आन लाइन रूपयो को हार गये तब मै जैन साहव निवासी वसाई जिला दतिया को रायपैलेस होटल मे जाकर रूपय देकर आया था इस काम मै मुझ भी कमीशन मिल जाता था यह सभी लोग काभी समय से जुआ सट्टा खाई बाडी खेलते आ रहे है और इस जीती हुई रकम से चल अचल सम्पत्ति भी क्रय की है इन लोगो द्वारा विगत दिनो चैम्पियन ट्राफी लीग मैच के दौरान भी रूपयो की बाजी लगाकर जुआ सट्टा आनलाइन खेला गया जिसमे इन लोगो की हार हुई है। अब यह लोग अपनी जुआ सट्टा मे आंनलाइन हारी हुई रकम को मुझ से जवरजस्ती वसूलना चाहते है दिनाँक 16.3.25 की शाम इन्द्रल उर्फ इन्द्र पाल यादव अपने साथी अंगद यादव, अज्जू गोस्वामी, सक्षम तिवारी, धर्मेन्द् साहू, आकाश राय, अनस निवासी लक्ष्मीपुरा ललितपुर, अजय कुमार रावत उर्फ अडानी एंव दो तीन व्यक्ति अज्ञात के साथ मेरे पास आये और मेरे साथ मारपीट कर मुझको जान से मारने की धमकी देते हुये तंमचा निकाल कर 5 लाख रूपय देने के लिये दवाव बनाने लगे मैने अपनी जान बचाने के लिये 17 हजार रूपये इन्द्रल उर्फ इन्द्रपाल यादव को इन सभी की मौजूदी मे दिये है तब इन लोगो ने धमकी दी कि यदि 5 लाख रूपये एक सप्ताह मे नही दिये तो जान से मार देगे साहव यह लोग दंवग एंव अपराधिक प्रवृति के है जो संगठित होकर धन अर्जित करने के लिये मेरे साथ उपरोक्त घटना किये है।
कोतवाली पुलिस ने 8 नामजद सहित 9 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *