अजय कुमार होगें क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय को भेजा गया तालबेहट चौकी इंचार्ज नई बस्ती व कैलागुवां भी हटाये गये

ललितपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने 6 क्षेत्राधिकारियों व 6 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है, जिसमें क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय को तालबेहट सर्किल का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है, वहीं तालबेहट क्षेत्राधिकारी अजय कुमार को क्षेत्राधिकारी सदर बनाया गया है, पाली क्षेत्राधिकारी सुनील भारद्वाज, महरौनी क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्ण कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी मड़ावरा राजेश श्रीवास्तव को बनाया गया है। वहीं थाना बार में तैनात उप निरीक्षक अर्जुन सिंह को राजघाट चौकी प्रभारी बनाया गया है, नई बस्ती चौकी इंचार्ज प्रशांत राणा को हटाते हुए कोतवाली सदर में भेजा गया है, वहीं सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक आलोक कुमार को चौकी प्रभारी नई बस्ती बनाया गया है। चौकी प्रभारी कैलागुवां महाराज सिंह को हटाते हुए थाना बानपुर में तैनात किया गया है, वहीं थाना बानपुर में तैनात उपनिरीक्षक संतकिशोर शुक्ला को चौकी प्रभारी कैलागुवां बनाया गया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक संजय कुमार दुबे को थाना बानपुर भेजा गया है।