उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
यू ट्यूब से तैयारी कर रोहित बने जीएसटी इंस्पेक्टर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर ने की रोहित की मेहनत की प्रशंसा

ललितपुर। कस्बा महरौनी निवासी रोहित चढ़ार ने यू ट्यूब से तैयारी कर एसएससी सीजीएल एक्जाम पास कर जीएसटी इंस्पेक्टर की नौकरी पाकर जिले का नाम रोशन किया है। रोहित ने अपनी मेहनत से यू ट्यूब से तैयारी कर इस मुकाम पर पहुंचे हैं। शनिवार को रोहित चढ़ार ने पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक व सीओ सदर अभय नारायण राय से मुलाकात की है। पुलिस अधीक्षक ने रोहित की मेहनत की प्रसंशा की है। उन्होंने कहा कि रोहित ने वह करके दिखा दिया, जो बहुत कम लोग करके दिखा पाते हैं। उन्होंने रोहित के उज्जवल भविष्य की कामना की।