एसपी ने फिर चार निरीक्षक ,2 उपनिरीक्षक व 11 कांस्टेबल के कार्य क्षेत्र में किए बदलाव

ललितपुर जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने चार निरीक्षक व 2 उप निरीक्षक व 11 कांस्टेबल के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है,
निरीक्षक जीवाराम को शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी पैरवी सेल,निरीक्षक यंशवत सिंह को प्रभारी पैरवी सेल से थाना कोतवाली ललितपुर ,निरीक्षक मुनेश भारती को थाना तालबेहट से थाना कोतवाली ललितपुर ,निरीक्षक घनश्याम- थाना पुलिस लाइन से थाना तालबेहट किया गया है । वहीं उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना महरौनी से थाना बानपुर,उप निरीक्षक रामनरेश यादव थाना नाराहट से थाना बानपुर के अलावा मुख्य आरक्षी दिनेश अवस्थी को थाना कोतवाली से थाना बानपुर, महिला मुख्य आरक्षी मोहिनी को थाना सौजना से थाना मदनपुर, आरक्षी विवेक राठौर को थाना सौजना से थाना कोतवाली ,मुख्य आरक्षी , परमसुख- थाना कोतवाली से थाना महरौनी, मुख्य आरक्षी बृजभान सिंह सेंगर- थाना बानपुर से अभियोजन कार्यालय
, मुख्य आरक्षी विपिन अवस्थी- अभियोजन कार्यालय से थाना महरौनी , महिला आरक्षी गोमती- क्षेत्राधिकारी कार्यालय तालबेहट से थाना पूराकला, हेड आरक्षी क्षेत्रपाल सिंह- पुलिस लाइन से न्यायिक सम्मन सेल,आरक्षी शिवा मौर्या- थाना कोतवाली से सम्मन सेल, आरक्षी प्रशांत- थाना मदनपुर से गोपनीय कार्यालय व मुख्य आरक्षी अनिल कुमार- थाना गिरार से थाना सौजना किया गया ।