नेहरू नगर में खुल रही देशी शराब की दुकान को लेकर मोहल्लेवासियों ने काटा हंगामा, स्कूल के बच्चे पढ़ाई छोड़कर आये सड़को पर

ललितपुर। मोहल्ला नेहरू नगर में खुलने बाली देशी शराब की दुकान को लेकर प्रशासन असमंजस की स्थिति में आ गया है, जहाँ एक और मोहल्लेवासी शराब की दुकान को अनियंत्र स्थान पर ले जाने को लेकर जिलाधिकारी को आयेदिन ज्ञापन सौंप रहे हैं, वहीँ दूसरी ओर जिसके नाम पर देशी शराब का ठेका हुआ है वह बीच मोहल्ले में दुकान खोले जाने की जिद पकड़े हुए है, दोनों तरफ से हुई तनातनी में अब आबकारी विभाग व जिला प्रशासन असमंजस की स्थिति में आ गया है।
विगत 26 फरबरी को हुई शराब की दुकानों की नीलामी के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर टीमें गठित कर मानक के अनुरूप दुकान का संचालन किये जाने को लेकर आवकारी विभाग व जिला प्रशासन व पुलिस विभाग लगा हुआ है, कुछ दिन पूर्व एक टीम नेहरू नगर पहुँची थी, जहाँ टीम ने ओवरब्रिज के आगे एक दुकान पर लगभग अपनी मोहर लगा ही दी थी, इसकी भनक जैसे ही मोहल्लेवासियों को लगी दो सभी मोहल्लेवासी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने चले गए, जिलाधिकारी के निर्देश पर आज सोमबार को टीम फिर से नाप करने के लिए नेहरू नगर में लेखपाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ जा पहुँची, इस दौरान सभी मोहल्लेवासी एकत्रित हो गए, वही विद्यालय प्रबंधन द्वारा भी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को स्कूल से छोड़ दिया बच्चे बीच सड़क पर आ गए और मोहल्ले वासियो के साथ विरोध जताने लगे, स्थिति को बेकाबू देख जिला प्रशासन व आवकारी विभाग वहाँ से रवाना हो गया, वहीँ एक आगे भी अधिकारियों द्वारा एक दुकान को देखा गया।