नाराहट थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

नाराहट/ ललितपुर जिले के थाना नाराहट परिसर में सोमवार को उपजिलाधिकारी पाली सानिया सैय्यद व क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार रामनवमी एवं ईद के मद्देनजर सभी धर्म गुरुओं व कस्बा के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
पीस कमेटी की बैठक में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आपसी सौहार्द,शांति, भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए, अगर कही कोई सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करें तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे।
बैठक दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार भारद्वाज ने स्थानीय लोगों से और जनप्रतिनिधियों जानकारी लेते हुए पूंछा कि उनके क्षेत्र में कोई परेशानी हो तो वह बेहिचिक अपनी बात रख सकते हैं, वहीं क्षेत्राधिकारी ने लोगों से मार्केट में कैमरा लगवाने की अपील करते हुए कहा कि अगर कैमरे लगे होंगे तो कोई भी व्यक्ति कानून हांथ में नहीं लेगा।
वहीं थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि आगामी त्यौहार पर किसी गांव में किसी ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया या कोई वारदात हुई तो पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आयेगी। बैठक में उपजिलाधिकारी पाली सानिया सैय्यद, क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार भारद्वाज,थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, एसआई खूबेलाल, एसआई गौरभ तोमर, एसआई अजय यादव, जिला पंचायत सदस्य नाराहट मनोज कुशवाहा, प्रधान प्रतिनिधी नाराहट राजू राजा, नन्हे राजा, शिशु मन्दिर प्रधानाचार्य,पप्पू राजा झराबटा बृजेंद्र यादव, कपिल पाठक, हाफिज जी साजिद खां,हारून खान, महताब खान डोंगरा, रविन्द्र,दशरथ कुशवाहा,सुरेन्द्र अहिरवार आदि लोग मौजूद रहे।