उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
करंट की चपेट में आने विद्युतकर्मी की झुलसा

ललितपुर। कस्बा बार में खराब डीपी ठीक करते समय अचानक विद्युतापूर्ति चालू होने से विद्युतकर्मी करंट की चपेट में आकर खम्भे से नीचे जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। काम कर रहे साथी उसे उपचार के लिए मेडीकल कालेज लाए जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है। विद्युत कर्मी 26 वर्षीय छिदामी पुत्र कल्लू पुत्र महरौनी है। बताया गया है कि कस्बा बार में डीपी खराब होने की शिकायत पर विद्युतकर्मी अपने साथियों के साथ ठीक कर रहा था। इसी दौरान पावर हाऊस पर तैनात एक कर्मचारी ने विद्युत सप्लाई शुरू कर दी। जिससे वह करंट की चपेट मे आ गया।